[ad_1]
फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
चीन और जापान में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस की रविवार को फिर आगरा में दस्तक हो गई है। रोकथाम को प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए। लापरवाही से फिर आफत को आमंत्रण मिल रहा है। कागजों में कोरोना नियंत्रण हो रहा है। कन्टेंमेंट जोन से लेकर सैनिटाइजेशन बंद है। पर्याप्त सैंपलिंग भी नहीं हो रही। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की इस अनदेखी से एक बार फिर हालात बिगड़ने की आशंका है।
चीन से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि
चीन से लौटे 40 वर्षीय युवक की निजी लैब रिपोर्ट और आरटीपीसीआर जांच दोनों पॉजिटिव हैं। इसके बाद नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है, जिससे कोरोना के वैरिएंट का पता लग सके। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि चीन से लौटे शाहगंज के मारुति एस्टेट क्षेत्र निवासी युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। वह कारोबार के सिलसिले में चीन गया था। वहां से 23 को आगरा आया।
पिछले एक महीने से शहर में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। जांच के नाम पर रस्मअदायगी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग टीके को ही दवा मान रहा है, जबकि टीका लगवाने के बाद भी बढ़ी संख्या में लोगों में संक्रमण के लक्षण आ रहे हैं। उधर, 28 अक्तूबर से प्रशासन ने कोविड बुलिटेन भी जारी नहीं किया। बाजारों में भीड़ है, क्रिसमस और नव वर्ष की पार्टियां आफत ला सकती हैं।
[ad_2]
Source link