[ad_1]
कासगंज पुलिस हिरासत में लूट झूठी घटना का आरोपी हरीशचंद्र ।
– फोटो : KASGANJ
कासगंज। चार दिन पूर्व 95 हजार रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस की जांच में यह घटना फर्जी निकली। स्वयं लूट की सूचना देने वाले युवक ने परिजनों को झांसा देने के लिए लूट का ड्रामा रचा।
17 जनवरी को युवक हरीश चंद्र निवासी नगला अर्रुआ ने किलोनी रफातपुर रोड पर 95 रुपये लूटने की सूचना पुलिस को दी थी। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची युवक के पिता की तहरीर के आधार पर लूट का मुकदमा दो बाइकसवार लूटेरों के खिलाफ दर्ज किया गया। इस मामले की जांच पड़ताल पुलिस ने शुरू की तो पुलिस को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। सीओ सिटी अजीत चौहान ने एसओजी टीम भी सक्रिय की। जांच पड़ताल में सामने आया कि लूट की सूचना देने वाले युवक हरीशचंद्र ने परिजनों को झांसा देने के लिए लूट की घटना का ड्रामा रचा। ऑनलाइन क्रिकेट मैच में रुपये हार जाने के कारण युवक ने कर्जा चुकाने के लिए लूट का ड्रामा रचा। पुलिस ने बैंक खाते की डिटेल भी चैक की। सीसीटीवी फुटेज भी देखे। युवक ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए बैंक से रुपये निकाले थे। 20-20 हजार रुपये दो बार अपने खाते में जमा किए। इसके अलावा 50 हजार रुपये परिजनों से छिपाकर रखे थे। जिससे कर्ज चुकाया जा सके। पुलिस ने युवक के पास से 50 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की ली। पुलिस ने फर्जी सूचना देने पर हरीश चंद्र को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया और 50 हजार रुपये की नकदी भी युवक से बरामद कर ली।
[ad_2]
Source link