[ad_1]
दन्नाहार नहर पुल के पास धरना देते किसान।
– फोटो : MAINPURI
घिरोर(मैनपुरी)। नहर से खेतों में पानी न पहुंचने के कारण आक्रोशित किसानों ने नहर कोठी पर धरना दिया। प्रदर्शन कर समस्या का समाधान कराने की मांग की। मौके पर पहुंचे नहर विभाग के अधिकारियों ने 10 दिन में समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया है।
शुक्रवार को दन्नाहार क्षेत्र के किसान लोअर गंगा नहर कोठी पर एकत्रित हुए। किसानों का कहना है कि नहर पुल पुराना तोड़कर नए का निर्माण कराया गया है। नहर में वाटर लेवल टक्कर को भी पुल के साथ ही तोड़ दिया गया है। नए पुल का निर्माण कराया गया तो उस समय वाटर लेवल टक्कर नीची बना दी गई। इससे किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा है। पुल निर्माण होने के बाद खेतों पर पानी न पहुंचने के कारण कई बार शिकायत की। अधिकारियों ने समाधान नहीं किया। किसान इंजन से 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक देकर फसल की सिंचाई कर रहे हैं।
धरना-प्रदर्शन में गौरव सिंह चौहान, कमलेश सिंह चौहान, अजय सिंह राठौर, वीरपाल सिंह, सनी भदौरिया, गौरव मिश्रा, प्रदीप सिंह, बंटू, हरीश कुमार मौजूद रहे। शहनवाज अली किरवानी सहायक अभियंता नहर विभाग जेई नंद किशोर, सींच पर्यवेक्षक ओमेंद्र सिंह, जेई मुकेश कुमार ने किसानों को 10 दिन में समस्या के समाधान का लिखित में आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link