[ad_1]
मैनपुरी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक दीवानी परिसर में अध्यक्ष आनंद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। निर्णय लिया गया कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के निर्णय के तहत दीवानी में फर्जी तरीके से वकालत करने वालों को चिह्नित किया जाए। फर्जी वकीलों को पकड़ने के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन किया गया।
बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि बिना पंजीकरण के कई लोग वकीलों की ड्रेस पहनकर वकालत कर रहे हैं। वकीलों की ड्रेस पहनकर वादकारियों तथा न्यायिक अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनकी सूची मांगी है। बैठक में फर्जी वकीलों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाने का निर्णय लिया गया। टीम में अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह यादव, सचिव सुजीत कुमार शर्मा, पवन मिश्रा, सौरभ चतुर्वेदी, हरदीप सिंह यादव को शामिल किया गया।
सचिव सुजीत कुमार शर्मा ने बताया कि चिह्नित किए गए लोगों की सूची बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में भेजी जाएगी। बार काउंसिल के निर्देश के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। बैठक में अजय कृष्ण पांडेय, अनिल कुमार शर्मा, वैभव चतुर्वेदी, अनिल दुबे, रचना सिंह, सत्यप्रकाश मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link