[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 May 2023 12:25 AM IST
कासगंज। मतदान के दौरान मतदाता पर्ची के अलावा आधार कार्ड या 11 अन्य प्रकार की फोटो आईडी में से कोई एक लाने के निर्देश दिए गए थे। ज्यादातर मतदाता आधार कार्ड लेकर वोट डालने पहुंचे। मतदाताओं का आधार कार्ड को स्कैन किया गया। जिनके कार्ड स्कैन नहीं हुए उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई। यह कवायद फर्जी मतदान रोकने के लिए की गई थी।
तरौरा के मतदान केंद्र पर डीएम, एसपी को शिकायत मिली। दोनों अधिकारियों ने आधार कार्डों को फिर से स्कैन कराया। स्कैन न होने पर दूसरी आईडी लाने को कहा। ऐसी ही स्थिति अन्य केंद्रों पर भी दिखी। आजाद गांधी केंद्र पर भी दिक्कतें हुईं। प्रशासन का मानना था कि फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग करके मतदान की कोशिश की जा रही है। इसे रोकने के लिए मुस्तैदी दिखाई। सहावर में भी इस तरह की शिकायतें मिलीं। वे मतदाता ही वोट डाल सके जिन्होंने दूसरी आईडी का विकल्प प्रस्तुत किया। सहावर, अमांपुर, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा सहित अन्य मतदान केंद्रों पर आधार कार्ड का सत्यापन न होने पर मतदान नहीं कर सके।
[ad_2]
Source link