[ad_1]
सोरोंजी। होडलपुर में फर्जी फाइनेंस कंपनी चला रहे संचालक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। होडलपुर में फर्जी कंपनी चलाने के मामले में वह फरार चल रहा था। इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार चुकी है। आरोपी के जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
होडलपुर पर पिछले वर्ष नवंबर में महिलाओं को समूह लोन दिलाने के फिन कैप फाइनेंस कंपनी खोली गई थी। इसमें 1988 रुपये प्रत्येक समूह से लेकर उन्हें लोन दिलाने का वादा किया गया था। ग्रामीणों को कंपनी के फर्जी होने शक होने पर शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के होडलपुर के कार्यालय 19 नवंबर को एक आरोपी अनिल निवासी बदरिया को गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी राहुल निवासी लखीमपुर को 23 नवंबर को गिरफ्तार किया गया। तीसरा आरोपी सचिन चौहान निवासी मोहल्ला माली फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली फरार चल रहा था।
फरार आरोपी सचिन के कछला गेट पर होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फिन कैप फाइनेंस कंपनी के फार्म, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि बरामद किए है।
कोतवली प्रभारी गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया कि आरोपियों के द्वारा लगभग सवा सौ लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया। दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे। मामले में फरार तीसरे आरोपी सचिन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है।
[ad_2]
Source link