[ad_1]
थाना कोतवाली, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में फर्जी फर्म बनाकर ठगों ने कोतवाली क्षेत्र के दो चांदी कारोबारियों को अपना निशाना बनाया। ठगों ने कोलकाता और पुणे में 12 लाख रुपये के जेवरात मंगवाए। इसके बाद रकम नहीं दी। पीड़ितों ने एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
चांदी कारोबारी पंकज अग्रवाल ने अहमदाबाद के केतन सोनी की कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से फर्म पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। आरोप है कि 4.81 लाख रुपये के चांदी के जेवरात के बदले नकली चांदी भेज दी। मामले में कोतवाली क्षेत्र की पीतांबरा कुरियर कंपनी भी आरोप लगाए गए थे।
यह भी पढ़ेंः- UP News: ‘बेटा मैं मरने जा रही हूं…और मां ने कर ली आत्महत्या’, फोन पर मौत की आहट सुनकर भी कुछ न कर सका पुत्र
उन्होंने पुलिस को बताया था कि जिस फर्म ने माल मंगवाया था, वो भी नहीं मिली। मामले में कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी तरह कोतवाली के दो कारोबारियों को शिकार बनाया गया। राकेश और अन्य चांदी कारोबारी को पहले व्हाट्सएप पर मैसेज किए गए।
यह भी पढ़ेंः- श्री बांके बिहारी मंदिर: आराध्य के दर्शन को लगी श्रद्धालुओं की दो किमी लंबी लाइन, बेहोश होकर गिरी महिला
इसके बाद कॉल करके व्यापार करने के लिए जेवरात मंगाए गए। कोलकाता और पुणे में 12 लाख रुपये का माल गया था। मगर, रकम नहीं दी गई। बाद में फर्म फर्जी निकलीं। पीड़ित कारोबारियों ने एसीपी कोतवाली को शिकायत पत्र दिया है। मामले में जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link