[ad_1]
19एमएनपी-29-जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए बने केंद्र पर कुछ लोग परिषद से जांच करने के लिए भेजने की बात कहकर पहुंच रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों और डीवीआर की जांच कर रहे हैं। जानकारी होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने परिषद कार्यालय पर बात की तो पता चला है कि वहां से कोई भी जांच के लिए टीम नहीं भेजी गई है। जो लोग पहुंच रहे हैं वे फर्जी हैं उन्हें किसी प्रकार की जानकारी न दी जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कुछ केंद्रों पर कुछ लोग पहुंच रहे हैं जो अपने को परिषद कार्यालय से बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की जांच के लिए भेजा गया बता रहे हैं। प्रधानाचार्यों ने जब इसकी शिकायत उनसे की तो उन्होंने क्षेत्रीय कार्यालय पर फोन से जानकारी जुटा। क्षेत्रीय कार्यालय से बताया गया कि किसी भी जनपद में बिना जिला विद्यालय निरीक्षक की सहमति के कोई भी जांच टीम नहीं भेजी गई है। बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की जानकारी न दी जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि इस प्रकार के किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की जांच ना करने दें।
फर्जी टीम के पहुंचने की तुरंत दें जानकारी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि यदि उनके यहां कोई भी बाहर से जांच के लिए आने की बात कहे तो तुरंत इसकी जानकारी उनके कार्यालय को दी जाए। जानकारी मिलने पर इस प्रकार के फर्जी लोगों को पुलिस के हवाले किया जाएगा।
गोपनीयता कर सकते हैं भंग
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि 16 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षाओं की पूरी तैयारी रखें। किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा संबंधी कोई जानकारी न दें। हो सकता है कि कुछ लोग गोपनीयता भंग करना चाह रहे हों। ऐसे लोगों से सावधान रहें।
[ad_2]
Source link