[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 06 Dec 2023 11:37 PM IST
कासगंज। सोरोंजी थाना पुलिस ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल बरामद किए हैं। धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को जेल भेज दिया है।पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बुधवार को बताया कि होडलपुर के युवक साहिल सिसोदिया ने उन्हें फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में लिखित शिकायत दी थी। इसकी जांच की गई तो फर्जी प्रमाणपत्र का मामला सामने आया। मामले के खुलासे के लिए सीओ सदर अजीत चौहान के नेतृत्व में थाना पुलिस व सर्विलांस टीम को लगाया गया। पुलिस ने सीएचसी गवर्नेंस जनसेवा केंद्र की आड़ में चल रहे केंद्र से आकाश सक्सेना निवासी मोहल्ला कटरा एवं गौरव निवासी कसेरे बाजार को गिरफ्तार कर लिया। सोरोंजी कोतवाली के इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कराने के लिए केंद्र पर गया था। उसके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं था। आकाश ने साहिल को रोककर कहा कि 300 रुपये में जन्म प्रमाण पत्र बन जाएगा। साहिल ने 300 रुपये देकर जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया। जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर जन्मतिथि सही कराने के लिए साहिल विकास भवन गया तो जन्म प्रमाणपत्र को विकास भवन में गलत बताया गया। इससे साहिल सकते में आ गया और मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच पड़ताल में प्रमाणपत्रों का फर्जीवाड़ा सामने आया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट व धोखाधड़ी की धाराओं में मामला पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
[ad_2]
Source link