[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Apr 2023 12:31 AM IST
कासगंज। सोरोंजी क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में युवक की हत्या के मामले में नामजद होकर फरार चल रहे तीन आरोपियों ने कोर्ट की आवहेलना की है। थाना प्रभारी ने तीनों के विरुद्ध कोर्ट की अवहेलना करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सोरोंजी को फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्की के आदेश दिए हैं।
क्षेत्र के इस्माइलपुर में 29 जनवरी को गांव निवासी अंशुल को गोली मार दी गई थी। अगले दिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में अंशुल के पिता राजवीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से ही तीन आरोपी शिशुपाल, आराम सिंह व अवनीश फरार चल रहे हैं। एक अप्रैल तक आरोपियों को न्यायालय में हाजिर होना था, लेकिन वह हजिर नहीं हुए। पुलिस ने 1 मार्च को आरोपियों के घर पर कुर्की नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन आरोपी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना प्रभारी डीके त्यागी ने आरोपियों के खिलाफ न्यायालय की अवहेलना करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि हत्या की घटना के बाद तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। इस संबंध में सोरोंजी के थाना प्रभारी को आरोपियों की कुर्की की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
[ad_2]
Source link