[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 02 Sep 2023 11:04 PM IST
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के भगवंतपुर पुल पर 26 जून को तमंचे के बल पर शिक्षक से 1.84 लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिशें दे रहीं हैं।
ढोलना थाना क्षेत्र के भगवंतपुर पुल पर 26 जून को शिक्षक इंद्रजीत निवासी शेरपुर गंगीरी अलीगढ़ से तमंचे के बल पर आरोपी विशाल, नागेंद्र, बृजेश, संदीप, अंकित, अनमोल व दो अन्य आरोपियों ने 1.84 लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नकदी बरामद कर जेल भेजने की कार्रवाई की। जेल से रिहा होने पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सौरभ दीक्षित के आदेश पर ढोलना के थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई 29 अगस्त को की। कार्रवाई के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दे रही है। थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद ही आरोपी गांव से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लोकेशन के आधार पर दबिशें दी जा रही हैं। शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
1
[ad_2]
Source link