[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 23 Sep 2023 12:09 AM IST
गंजडुंडवारा(कासगंज)। ग्राम मंगदपुर में युवक व युवती ने मंदिर के निकट शहतूत के पेड़ पर एक ही रस्सी से फंंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों को प्रेमी युगल बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार दोनों के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी है। पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमी युवक उपदेश (18) पुत्र सूरज पाल यादव और प्रेमिका राधा (22) पुत्री राकेश यादव बृहस्पतिवार को रात में ही अपने घर से बाहर निकल आए। उनके परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने दोनोंं को गांव में तलाश भी किया, लेकिन पता नहीं चल सका। सुबह के समय ग्रामीणों ने गांव में बंबा के पुल के मंदिर के पास शहतूत के पेड़ पर दोनों के शव एक साथ पेड़ पर लटके देखे तो यह खबर तेजी से गांव में फैल गई। काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। जानकारी होने पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिए। पुलिस के अनुसार, प्रेमी युगल एक ही जाति के थे। कोतवाली निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया की दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link