[ad_1]
कुसमरा। चौकी क्षेत्र के गांव नगला गुल्ला निवासी एक युवक ने एक साल पहले अलीगढ़ की रहने वाली एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया। शादी के नौ महीने बाद ही पत्नी जेवर नकदी लेकर गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब कोई पता नहीं लगा तो युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना किशनी क्षेत्र के गांव नगला गुल्ला निवासी मुकेश अलीगढ़ की रहने वाली पिंकी से बातचीत करता था। धीरे धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद मुकेश ने सितंबर 2022 में पिंकी के साथ प्रेम विवाह कर लिया। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों गांव स्थित घर में आकर रहने लगे। नौ माह तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा। लेकिन अचानक 22 मई 2023 को पिंकी घर में रखी जेवर नकदी आदि लेकर गायब हो गई। युवक को जब जानकारी हुई तो फोन किया। तब उसे फोन पर धमकी दी गई। मुकेश ने पिंकी की काफी तलाश की लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं हो सकी। आखिरकार मुकेश ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link