[ad_1]
मैनपुरी।
बिजली विभाग के लंबित मुकदमों को निपटाने के लिए मंगलवार को दीवानी में प्री ट्रायल लोक अदालत लगाई गई। स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह ने बिजली विभाग के लंबित मुकदमों की सुनवाई की। समझौते के आधार पर 42 मामलों का निस्तारण किया गया।
स्पेशल जज ईसी एक्ट की कोर्ट में मंगलवार को विद्युत वितरण खंड तृतीय क्षेत्र के थाना करहल, बरनाहल, घिरोर, कुरावली, दननाहार, औंछा के सूचीबद्ध 42 मुकदमों की सुनवाई हुई। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय दीपक मिश्रा, बिजली विभाग के अधिवक्ता देवेंद्र सिंह कटारिया, आकांक्षा दुबे ने बिजली विभाग के मुकदमों में पैरवी की। सूचीबद्ध 42 मुकदमों का समझौते से निस्तारण किया गया। उपभोक्ताओं ने 46000 रुपये जमा कराए।
19 मार्च को भी होगी सुनवाई
बिजली विभाग के लंबित मुकदमों को निपटाने के लिए 19 मार्च को भी प्री ट्रायल लोक अदालत लगेगी। 19 मार्च को विद्युत वितरण खंड प्रथम क्षेत्र के थाना कोतवाली और एलाऊ के मुकदमों का स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह द्वारा आपसी सहमति से निस्तारण किया जाएगा।
[ad_2]
Source link