[ad_1]
प्री ट्रायल में निपटेंगे बिजली चोरी के मुकदमे
मैनपुरी। बिजली चोरी के मुकदमे प्री ट्रायल में निपटाने के लिए जून माह की तारीख निर्धारित की गई हैं। स्पेशल जज ईसी एक्ट मीता सिंह के न्यायालय में विद्युत चोरी के मुकदमेां की सुनवाई की जा रही है।
सोमवार को स्पेशल जज की अध्यक्षता में हुई बैठक में तारीखें तय की गईं। 13 जून को अधिशासी अभियंता खंड द्वितीय क्षेत्र के थाना बेवर, भोगांव, किशनी, कुसमरा, 21 जून को खंड तृतीय के थाना बरनाहल, करहल, दनानाहर, घिरोर, कुरावली के मुकदमों की सुनवार्ठ होगी। 27 जून को खंड प्रथम शहरी क्षेत्र के थाना कोतवाली और एलाऊ क्षेत्र के मुकदमेां की सुनवाई की जाएगी। अधिशासी अभियंता मागेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता, दीपक मिश्रा, देवेंद्र सिंह कटारिया, कोर्ट क्लर्क सुरेश यादव, धर्मेंद्र यादव, चंद्रहास यादव मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Source link