[ad_1]
बेवर। कस्बा के ज्ञानदीप मॉॅडल स्कूल में ब़ृहस्पतिवार को रंगोली, दीप सज्जा, निबंध लेखन और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। निबंध में प्रिया, दीप सज्जा में यश सैनी और रंगोली में गार्गी ने प्रथम स्थान पाया। मुख्य अतिथि प्रकाश प्रधान और प्रदेश महासचिव कांग्रेस द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो, मेडल ब सर्टिफिकेट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रिया कक्षा आठ प्रथम, रोहन शाक्य कक्षा सात द्वितीय और निशा यादव कक्षा सात तृतीय स्थान पर रही। कला प्रतियोगिता में अंजली कक्षा आठ प्रथम, मानवी कक्षा सात द्वितीय और कार्तिक कक्षा छह तृतीय स्थान पर रहीं। दीप सजा प्रतियोगिता में यस सैनी कक्षा आठ प्रथम, नेहा कक्षा आठ द्वितीय और महक कक्षा छह तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में गार्गी प्रथम स्थान, अनुष्का द्वितीय स्थान और शिक्षा सिंह तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक राम प्रकाश राठौर, सौरभ प्रताप सिंह, उमेश राठौर, मनमोहन सिंह, विनोद पाल सिंह, विपिन कुमार, जैनेंद्र सिंह, रजनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
आर्यभट्ट हाउस ने पाया प्रथम स्थान
घिरोर। बाबा इंटरनेशनल स्कूल कोसोन घिरोर में दिवाली के अवसर पर आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षक नीरज विश्वकर्मा के सहयोग से रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के चार हाउस आर्यभट, गांधी, रमन और टैगोर हाउस ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी हाउस ने बहुत ही सुंदर रंगोली बनाया। प्रथम स्थान पर आर्यभट्ट हाउस द्वितीय स्थान पर गांधी हाउस तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से रमन और टैगोर हाउस रहे। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर आरपी सिंह चौहान, प्रधानाचार्य बीडी आर्य ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पारितोषिक देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक गुरुदयाल यादव, सह प्रबंधिका सावित्री यादव उपस्थित रहीं।
[ad_2]
Source link