[ad_1]
प्राधिकरण सचिव ने चार अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
पीड़ितों की शिकायत पर सुनवाई करने के बाद आदेश दिया
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव/सिविल जज अमित सिंह ने प्राधिकरण में की गई शिकायत पर चार अधिकारियों से आख्या मांगी है। पीडि़तों की शिकायत पर सुनवाई करने के बाद तय तारीख पर प्राधिकरण में विस्तृत आख्या भेजने का आदेश दिया है।
मोहल्ला अग्रवाल निवासी अशोक कुमार सिंह द्वारा बैनामा कराने के बाद दाखिल खारिज नहीं किए जाने की शिकायत की गई। प्राधिकरण सचिव ने एसडीएम सदर को छह जनवरी तक शिकायत के संबंध में आख्या भेजने के निर्देश दिए हैं। तहसील सदर के नगला पैज देवामई द्वारा जमीन का दाखिल खारिज नहीं किए जाने की शिकायत की। शिकायत पर सुनवाई करके प्राधिकरण सचिव ने तहसीलदार सदर से 3 जनवरी तक आख्या मांगी है।
तहसील करहल के गांव कठफोरी निवासी सुषमा बघेल द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे में जमीन के अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत की। प्राधिकरण सचिव ने एसडीएम करहल से तीन जनवरी तक आख्या मांगी है। तहसील सदर के गांव खरपरी निवासी चतुरीलाल द्वारा अपनी जमीन में बिजली के खंभे जबरन गाड़े जाने की शिकायत पर चार जनवरी तक अधिशासी अभियंता प्रथम विद्युत को आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
[ad_2]
Source link