[ad_1]
मैनपुरी।
ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अब नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही भर्ती की सुविधा भी मिलेगी। अब तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर केवल प्राथमिक उपचार ही मिलता था। जिले के 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल पांच सौ बेड की व्यवस्था कराई जाएगी। शासन के आदेश के बाद सीएमओ ने आदेश जारी कर दिया है। एक सप्ताह में व्यवस्थाएं पूर्ण कर मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।
मरीजों को उपचार दिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्रेणी वार अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर केवल प्राथमिक उपचार और साधारण प्रसव की ही व्यवस्था थी। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को भर्ती करने की भी व्यवस्थाएं हैं। लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्लॉक मुख्यालय पर होने से मरीजों को समस्या होती थी। लेकिन अब शासन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही मरीजों को भर्ती कर उपचार देने का आदेश दिए हैं। आदेश आने के बाद जिले के सभी 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं कराने के लिए सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। डायरिया, बुखार, निमोनिया व अन्य बीमारियों में मरीजों को यहीं भर्ती कर उपचार दिया जाएगा। गंभीर बीमारी होने पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल भेजा जाएगा। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दस बेड की व्यवस्था कराई जाएगी। ऐसे में कुल 50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच सौ मरीजों को भर्ती करने की व्यवस्था होगी। एक सप्ताह के अंदर सभी पीएचसी पर मरीजों के भर्ती करने आदि की सारी व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाएगा।
—
चिकित्सक की भी होगी व्यवस्था
सीएमओ डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की तैनाती नहीं है वहां नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक-एक चिकित्सक अलग-अलग दिन भेजा जाएगा। इससे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती मरीजों को भी उपचार मिलता रहेगा।
—
जांच के लिए भी नहीं भटकेंगे
उपचार के साथ ही जांच के लिए भी मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर खून जांच के लिए लैब टेक्नीशियन की भी तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर और कोरोना आदि की जांच के लिए व्यवस्था हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की मदद से की जाएगी।
—
-50 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिले में हो रहे हैं संचालित
-10-10 बेड की प्रत्येक पीएचसी पर की जाएगी व्यवस्था
-146 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से जांच की ली जाएगी मदद
शासन की मंशा के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी मरीजों को भर्ती कर उपचार दिए जाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शीघ्र ही जिले की सभी पीएचसी पर मरीजों को भर्ती कर उपचार दिलाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
-डॉ. पीपी सिंह सीएमओ
[ad_2]
Source link