[ad_1]
मैनपुरी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि छात्र-छात्राओं के प्रवेश के साथ ही आधारकार्ड भी जमा कराएं। बाद में किसी प्रकार की दिक्कत आने पर यदि आधार फीड कराया जाता है और उपलब्ध नहीं होता है तो प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। कक्षा नौ और 11 में प्रवेश प्रक्रिया समय से पूरी की जाए।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि प्रधानाचार्य कक्षा नौ और 11 के साथ अन्य कक्षाओं में भी प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं से उनका आधार अवश्य जमा करा लें। आधारकार्ड प्रवेश फार्म के साथ ही उपलब्ध रखा जाए जिससे कि किसी भी समय मांगी गई जानकारी उपलब्ध हो सके। सभी परीक्षार्थियों की ऑनलाइन फीडिँंग कराई जाए। ऑनलाइन छात्र विवरण की फीडिंग में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। हाईस्कूल की परीक्षा में पास होने वाले छात्र-छात्राओं को 11वीं में पंजीकरण छात्र और अभिभावक की सहमति के बिना न किया जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि पूर्व में देखा गया है कि छात्र किसी दूसरे स्कूल में पढना चाहता है और प्रधानाचार्य उसका अपने यहां ही पंजीकरण करा देते हैं। ऐसे में छात्र का पंजीकरण दो-दो जगह ऑनलाइन सो होता है जो बाद में परेशोनी का कारण बनता है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी कॉलेज संचालकों और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे छात्र पंजीकरण के समय ही छात्र का सारा विवरण आधार सहित जमा करा लें जिससे कि ऑनलाइन फीडिंग के समय किसी प्रकार की दिक्कत न उठानी पड़े।
प्रवेश के समय ही छात्र का आधार आदि उपलब्ध करा लिया जाएगा तो बोर्ड पंजीकरण आदि के समय कोई समस्या नहीं आएगी। यदि छात्र ने कहीं दूसरी जगह अपना पंजीकरण कराया होगा तो वह भी दिखाई देगा। प्रधानाचार्य इस बात पर विशेष ध्यान दें। – मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link