[ad_1]
कासगंज। माफिया अतीक एवं अशरफ की हत्याकांड में शामिल रहे शूटर अरुण मौर्य के गांव कादरवाड़ी में प्रयागराज से क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम पहुंची। यहां टीम ने सोरोंजी थाना पुलिस से शूटर अरुण मौर्य का क्राइम रिकॉर्ड मांगा जो नहीं मिला। यहां उस पर कोई मामला दर्ज नहीं है। वहीं टीम ने गांव कादरवाड़ी पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि और शूटर के घर के पड़ोसियों से बातचीत की। टीम बातचीत का ब्यौरा लेकर वापस रवाना हो गई। मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की गई।
माफिया अतीक और अशरफ की हत्या को सनसनीखेज तरीके से अंजाम देने के मामले में कादरवाड़ी के शूटर अरुण मौर्य के बारे में पुरानी हिस्ट्री तलाशी जा रही है। ग्रामीणों और पूर्व प्रधान ने टीम को बताया कि शूटर अरुण मौर्य पानीपत में ही अपने दादा के पास रह रहा था। यहां उसका आना जाना बहुत कम था। 6 माह पूर्व ही वह गांव में आया था। पिता के काम काज आदि के बारे में भी ग्रामीणों से जानकारी की गई। प्रधान प्रतिनिधि प्रभात सक्सेना से शूटर के व परिवार के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा पड़ोसी व गांव के लोगों से पूछताछ की। कोई विशेष जानकारी टीम को नहीं मिली। वहीं सोरोंजी थाने में इंस्पेक्टर डीके त्यागी से शूटर अरुण मौर्य के क्राइम रिकॉर्ड के बारे में पूछा तो बताया गया कि उसके खिलाफ यहां कोई मामला दर्ज नहीं है। टीम ने सभी जानकारियां गोपनीय रखीं।
आ सकती है एसआईटी की टीम
कासगंज। शूटर अरुण मौर्य के गांव में एसआईटी और एसटीएफ की टीम भी आ सकती है। इस बात की चर्चाएं तेज हैं। सोशल मीडिया पर भी ऐसी चर्चाएं चलती रहीं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इन चर्चाओं की कोई पुष्टि नहीं की है। बृहस्पतिवार सायं तक एसटीएफ और एसआईटी की टीम जिले में नहीं पहुंची। शूटर अरुण मौर्य पानीपत में एनएफएल विकासनगर में अपने दादा मथुरा प्रसाद के साथ रहता है। बुधवार को प्रयागराज पुलिस ने पानीपत में दादा मथुरा प्रसाद से संपर्क साधा और उनसे कुछ सवाल पूछे गए। फोन कॉल पर ही यह बातचीत की गई। उधर क्राइम ब्रांच की टीम पिता दीपक कुमार और मां केला देवी से मिली या नहीं इसके बारे में पुलिस के द्वारा कोई पुष्टि नहीं की गई है। माता पिता भी घर पर नहीं रह रहे।
– प्रयागराज की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम जिले में पहुंची। कादरवाड़ी गांव जाकर शूटर के बारे में ग्रामीणों से और प्रधान प्रतिनिधि से बातचीत की गई। सोरोंजी थाने से आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया, लेकिन कोई रिकॉर्ड थाने में नहीं है। गोपनीय जानकारी करके टीम वापस चली गई। सौरभ दीक्षित, एसपी।
[ad_2]
Source link