[ad_1]
मैनपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान केे तहत अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक की। कार्य में लापरवाही बरतने पर प्रभारी चिकित्साधीक्षक जागीर को चेतावनी जारी की। डीएम ने कहा कि गरीबों को वैक्टर, मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एक अप्रैल से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तरीय अतरविभागीय बैठक 20 मार्च तक होनी थी। लेकिन प्रभारी चिकित्साधिकारी जागीर द्वारा कोई रूचि नहीं ली गई और न ही कोई तैयारी की गई।
डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य, नगर निकाय, पंचायती राज विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। शिक्षक, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से लोगों को मच्छर जनित बीमारियों से बचने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक करें। बीते वर्ष जिन क्षेत्रों में वैक्टर जनित बीमारियों से ग्रसित मरीज मिले हैं उन्हें चिन्हित कर नियमित रूप से फॉगिंग, सफाई का कार्य कराया जाए। तालाबों की सफाई, झाडिय़ों की कटाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जाए।
डीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक नियमित रूप से साफ सफाई, फांगिग का कार्य कराया जाए। नियमित रूप से जलभराव वाले स्थानों पर दवा का छिड़काव हो। हैडपंपों के पाइप को चारों ओर से कंकरीट से बंद कराया जाए। जल निकासी के लिए सोखपिट का निर्माण कराया जाए। पशु पालकों को पशु बाड़ों में साफसफाई के लिए प्रेरित करें। सूकर बाड़े मनुष्य आबादी से दूर होने चाहिए।
सीडीओ विनोद कुमार ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों का बीएसए माइक्रो प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें। सप्ताह में एक दिन क्षेत्र की स्वच्छताग्रही विद्यालय में एक घंटे स्वच्छता संबंधी जागरूकता कार्यक्रम करें। सीएमओ डॉ.पीपी सिंह ने कहा कि एक अपै्रल से 30 अपै्रल तक संचारी रोग नियत्रंण अभियान एवं 17 अपै्रल से 30 अपै्रल तक दस्तक अभियान चलेगा। 23, 24 मार्च को निकायों पर संवेदीकरण, 23 से 26 मार्च तक ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी संवेदीकरण, 27 मार्च को विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान के लिए ब्लॉक एवं जनपद स्तरीय माइक्रो प्लान, सात अपै्रल को दस्तक अभियान के लिए ब्लॉक स्तरीय माइक्रो प्लान तथा 10 से 13 अपै्रल के मध्य दस्तक अभियान के संचालन के लिए ब्लॉक चिकित्सालय पर आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संवेदीकरण का कार्य होगा।
अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एसएन मौर्य, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला डा. एके पचौरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव राव बहादुर, डॉ. राजीव राय, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, उप कृषि निदेशक डीवी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चंद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link