[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 10 Apr 2023 11:51 PM IST
मैनपुरी। किसान इंटर कॉलेज खरौआ की प्रबंध समिति के चुनाव का मामला सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच गया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि तथाकथित लोग अपने को प्रबंध समिति में शामिल बताते हुए प्रबंध समिति का दबंगई से चुनाव करा रहे हैं। न्याय संगत तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में चुनाव कराया जाए।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में कहा कि कॉलेज की प्रबंध समिति वर्ष 1980 से कालातीत घोषित चली आ रही है। पूर्व प्रबंधक का पुत्र नौ अप्रैल को गलत तरीके से चुनाव कराने कॉलेज पर पहुंच गए। जबकि प्रधानाचार्य को भी इसकी जानकारी नहीं दी गई। पत्र में बताया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से चुनाव के लिए पर्यवेक्षक भेजे गए थे। ग्रामीणों के विरोध और विद्यालय का ताला न खुलने के कारण पर्यवेक्षक लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद फर्जी तरीके से चुनाव की कार्रवाई कर ली गई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांगी। इस अवसर पर यशपाल सिं, रामप्रकाश, दयाराम, विनोद बघेल, राधा मोहन बघेल आदि लोग शामिल थे।
[ad_2]
Source link