[ad_1]
किशनी। थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित मंदिर पर कब्जे का विरोध करने पर प्रधान व साथियों ने मारपीट व पथराव करते हुए गांव में दहशत फैला दी। एक युवती के बाल पकड़ कर सरेराह उसकी पिटाई की गई। उक्त मामले में पुलिस ने प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।बुधवार की शाम ग्राम प्रधान शिवम यादव अपने पिता धर्मेंद्र यादव, जगदीश सिंह, जितेंद्र यादव, संजय यादव मंदिर के अंदर जबरदस्ती अवैध निर्माण करा रहे थे। गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा जब इसकी फोटो खींची गई तो आरोपी खिसिया गए। युवक को खदेड़ने के बाद उसकी पिटाई की और गाली गलौज की। इस दौरान आरोपियों ने पथराव कर गांव में दहशत फैला दी।
गांव निवासी एक युवती के बाल पकड़ कर एक आरोपी ने बुरी तरह से पीटा, बचाने आई महिला की भी पिटाई की गई। उनके कपड़े भी फाड़ दिए। प्रधान सहित उसके करीब 30 साथियों ने गांव में काफी देर तक वबाल किया गया। जिसके चलते पीड़ित व गांव के लोग भी दहशत में आ गए थे।
घटना की जानकारी होने के बाद एसपी विनोद कुमार की ओर से पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने गांव में दबिश दी। वहीं तहरीर के आधार पर प्रधान सहित 30 लोगों के खिलाफ बलवा, छेड़छाड़, मारपीट, धमकी दिए जाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घायलों का मेडिकल कराया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तेजी से प्रया में जुटी है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link