[ad_1]
प्रधान के प्रतिनिधि के साथ अभद्रता, गोली चलाई
संवाद न्यूज एजेंसी
कुसमरा। ग्रामसभा नुनारी में सड़क निर्माण के दौरान बाधा डाल रहे लोगों को जब प्रधान प्रतिनिधि ने समझाया तो वह अभद्रता करने लगे। तमंचे से गोली चला दी। मामले में कुसमरा चौकी पर तहरीर दी गई है।
प्रधान के प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम सभा नुनारी में जिला पंचायत की ओर से सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण के दौरान गांव का ही नामजद वहां आया और काम कर रहे मजदूरों से अभद्रता करने लगा। मजदूरों ने प्रधान के प्रतिनिधि को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गए। काम में बाधा डाल रहे नामजद को समझाते हुए वहां से जाने के लिए कहा तो वह उग्र हो गया। प्रधान प्रतिनिधि के साथ अभद्रता करते हुए पुत्र को तमंचा लाने के लिए घर भेज दिया। पुत्र तमंचा लेकर वहां आया तो आरोपी ने फायर कर दिया। फायर होते ही वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रधान प्रतिनिधि ने नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। चौकी इंचार्ज सतेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link