[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 04 Jun 2023 12:16 AM IST
कासगंज। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य एवं उनकी पत्नी को पद से हटा दिए जाने के बाद उनके द्वारा विद्यालय के डाटा का दुरुपयोग किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने प्रबंधक की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।सेठ जयपुरिया स्कूल में राकेश भाटिया प्रधानाचार्य एवं उनकी पत्नी रिचा भाटिया एकेडमी कोर्डिनेटर के पद पर कार्य कर रहे थे। किन्हीं कारणों से 10 अप्रैल 2023 को उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। उनके पद मुक्त होने के बाद प्रबंध तंत्र की जानकारी में आया कि दोनों ने धोखाधड़ी करके सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल डेटा फाइल, स्पीड पोस्ट डेटा स्लिप, आफिस कंप्यूटर से स्टूडेंट डाटा नोट कर लिया। अपने दोनों बच्चों की फीस जमा किए बिना टीसी जारी कर लेना, गूगल राइट्स में एडमिन राइट्स अपने पास रखकर दुरुपयोग करने, प्रबंधक के लैपटॉप से उनकी व परिजनों की मेल आईडी में गलत तरीके से अपना मोेबाइल डालकर दुरुपयोग करने एवं विद्यालय का एसी रख लेने एवं मांगने पर गाली गलौज करने, धमकी देने सहित अन्य आरोपों की तहरीर पुलिस को दी गई। प्रबंधक दीपक गुप्ता की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
[ad_2]
Source link