[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 21 Jun 2023 11:56 PM IST
कासगंज। शहर के हुल्का मोहल्ले में बुधवार की सुबह बारिश के दौरान विद्युत पोल में करंट उतर गया। जिसकी चपेट में आने से बैलगाड़ी का बैल मर गया। जबकि बैलगाड़ी हांकने वाले युवक को करंट लगा, लेकिन वह बैलगाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा लिया। लोगों ने इस की शिकायत कर आपूर्ति बंद कराई। घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई थी। सोरोंजी क्षेत्र के तकुवार गांव निवासी छोटेलाल बैलगाड़ी से भूसा लेकर हुल्का रोड धानमील निवासी निजामुद्दीन के यहां गिराने के लिए गया था। वहां से वापस लौटने के दौरान जब वह हुल्का मोहल्ला पहुंचा, तभी उसकी बैलगाड़ी हुल्का मंदिर के पास सड़क पर लगे विद्युत पोल से छू गई। पोल में करंट उतर रहा था, इसके चलते बैल करंट की चपेट में आकर मर गया। गाड़ीवान छोटेलाल को भी करंट का झटका लगा, लेकिन वह समय रहते बैलगाड़ी से कूद गया। इससे उसकी जान तो बच गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। किसी ने घटना की सूचना उपकेंद्र पर दी। इसके बाद आपूर्ति बाधित की गई। इसके बाद लोगों ने बैल को वहां से हटाया।
घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत की आपूर्ति को बंद करा दिया गया था। पीड़ित के द्वारा बैल का पोस्टमार्टम कराकर यदि शिकायत दी जाएगी तो नियमानुसार मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। – सत्येंद्र गंगवर, अधिशाषी अभियंता।
[ad_2]
Source link