[ad_1]
अमांपुर। कस्बा के एक किसान की सम्मान निधि की पंद्रहवीं किस्त रूक गई। जब उसने जानकारी की तो पोर्टल पर उसे मृत दर्शाया गया। किसान अपने जिंदा होने के सबूत दिखा रहा। किसान ने सम्मान निधि पाने के लिए जिलाधिकारी से की है।कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी नेत्रपाल का कहना है कि वह सम्मान निधि का लाभार्थी है। उसकी पहले की किस्तें भी आती रहीं। लेकिन इस बार किस्त नहीं आई। जिसका कारण जानने के लिए उसे पोर्टल पर डाटा का देखा। पोर्टल पर उसे मृत दर्शा कर उसकी सम्मान निधि को इनएक्टिव कर दिया गया है। जिसे देखकर वह परेशान हो गया। उसके द्वारा अधिकारियों से मामले की शिकायत की गई, लेकिन समाधान नहीं हो सका। उसने जिलाधिकारी से शिकायत कर पोर्टल पर एंट्री को दुरुस्त कराकर सम्मान निधि का लाभ दिलाने की मांग की है। जिला कृषि उपनिदेशक महेंद्र सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। किसान के द्वारा शिकायत लेकर आने पर समस्या का निदान किया जाएगा।
[ad_2]
Source link