[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Apr 2023 11:37 PM IST
सोरोंजी। तीर्थनगरी में किराए के मकान में रह रहे पॉलीटेक्निक के छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संग्रहित किया। छात्र के द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।फंदा लगाकर आत्महत्या करनेे वाला छात्र सौरभ (22) लवकुशनगर का निवासी था। वह तिंबरपुर स्थिति एमएमआईटी पॉलिटेक्निक की ट्रेड मैकेनिकल में द्वितीय वर्ष का छात्र था। बस स्टैंड के पास वह सुनील गुप्ता के मकान में किराये पर रहता था। मंगवार की सुबह परिजन उससे मिलने आए थे। देर शाम को वह क्रिकेट खेलने के लिए भी गया था। इसके बाद वह रात को अपने कमरे में सो गया। इसके बाद वह देर तक नहीं जागा। बराबर के कमरे में रहने वाले छात्र बुधवार को जब कॉलेज से लौटे तो उन्होंने सौरभ का कमरा बंद पाया। छात्रों ने खिड़की से झांककर देखा तो उसका शव फंदे से लटका था। मकान स्वामी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम ने जहां साक्ष्य संग्रहित किए, वहीं पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया।
कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि छात्र के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। छात्र ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है।
[ad_2]
Source link