[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 24 Oct 2023 11:54 PM IST
मैनपुरी। थाना किशनी क्षेत्र में सोमवार की रात एक कार पेड़ से टकरा गई। कार में सवार चाचा-भतीजे घायल हो गए। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन उनको उपचार के लिए कन्नौज ले गए।
कन्नौज के नजरापुर निवासी रामनरेश सिंह सोमवार की रात अपनी रिश्तेदारी में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार से भतीजे आशू के साथ जा रहे थे। कार आशू चला रहा था। रात करीब नौ बजे जब वह कार लेकर थाना किशनी क्षेत्र में ऊंचा इस्लामाबाद के पास पहुंचा। तभी खेत से अचानक सड़क पर आए गोवंश से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। कार की गति तेज होने के कारण दोनों को गंभीर चोटें आई। पीछे आ रहे दूसरे वाहन सवारों ने घायलों के परिजन को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन घायलों को उपचार के लिए कन्नौज ले गए।
बाइक फिसलने से दो घायल
मैनपुरी। धारऊ बाईपास मार्ग पर सोमवार की शाम बाइक फिसलने से दो युवक घायल हो गए। एटा के सकीट के रहने वाले प्रमोद सोमवार की देर शाम अपने मित्र सतीश के साथ शीतला मंदिर से वापस गांव जा रहे थे। सतीश बाइक चला रहा था। दोनों बाइक सवार जब धारऊ बाईपास पर नगरिया चौराहे के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक फिसलने से दोनों गिरकर घायल हो गए निजी चिकित्सक से प्राथमिक उपचार कराने के बाद दोनों अपने घर चले गए।
[ad_2]
Source link