[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 10 May 2023 12:58 AM IST
कासगंज। अमांपुर क्षेत्र के गांव डोर्रा में यूकेलिप्टस के पेड़ों के विवाद में एक ग्रामीण की घर में घुसकर पिटाई की गई। ग्रामीण ने मामले में दो नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। डोर्रा गांव निवासी ग्रामीण सौरभ तीन मई को अपने खेत पर गया था। जहां उसका पेड़ों को लेकर विदेश और राधेश्याम से विवाद हो गया। सौरभ का आरोप है कि गाली गलौज करते हुए आरोपी उस पर हमलावर हो गए। इस पर वह जान बचाकर भागा और घर में घुस गया, इस दौरान आरोपी पीछा करते हुए उसके घर में घुसकर लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दिए। घायल की चीख पुकार पर अन्य लोग वहां पहुंचने लगे। लोगों को आता देख आरोपी मौके से भाग गए। ग्रामीण ने दोनों नामजद एवं अन्य चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी।
कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट किए जाने की कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link