[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 14 Nov 2023 11:38 PM IST
मैनपुरी। दिवाली के बाद अचानक डायरिया और पेट दर्द के मरीजों की संख्या भी जिला अस्पताल में बढ़ने लगी है। पेट दर्द से पीड़ित एक युवती ने सीएचसी से रेफर होने के बाद जिला अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मंगलवार को जिला अस्पताल में डायरिया और पेट दर्द के मरीजों की भीड़ देखी गई।
कुरावली विकास खंड के गांव हटऊ निवासी रोहित कुमार की 26 वर्षीय पत्नी भारती को सोमवार की रात अचानक तेज पेट दर्द हुआ। परिजन उसे लेकर सीएचसी कुरावली पहुंचे। यहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने भारती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही भारती ने दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में भी मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में पेटदर्द और डायरिया के 40 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। वहीं, 11 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। दो मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया। सीएमएस ने बताया कि युवती को मृत अवस्था में ही जिला अस्पताल लाया गया था।
[ad_2]
Source link