[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 31 May 2023 11:20 PM IST
कासगंज। पुलिस लाइन में बाधा रेस कोर्स की स्थापना बुधवार को की गई। इससे पूर्व जनपद की अस्थायी पुलिस लाइन में यह व्यवस्था नहीं थी। अब बाधा रेस कोर्स के माध्यम से आरक्षी कई तरह के अभ्यास कर सकेंगे। बाधा रेस कोर्स की स्थापना से अब पुलिस कर्मी रस्सी पर चढ़ने, कांटेतार तारों से निकलने का अभ्यास करेंगे। इसके अलावा हैंगिंग बार के माध्यम से रस्सी पर लटने का भी अभ्यास कर सकेंगे। स्ट्रेट बैलेंस का अभ्यास भी नियमित रूप से किया जा सकेगा। बुधवार को बाधा रेस कोर्स शुरू होते ही इसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अभ्यास किया। अब नियमित रूप से पुलिसकर्मी और अधिकारियों की ट्रेनिंग रेस कोर्स में होगी। एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को न केवल शारीरिक रुप से मजबूत बनाता है बल्कि उनमें उच्च कोटि का आत्मविश्वास पैदा करता है। इससे पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान आने वाली कठिन चुनौतियों का सामना साहस और धैर्य के साथ कर सकेंगे । बाधा प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों मे शारीरिक स्वस्थता, शरीर की चपलता, मानसिक मजबूती, शरीर एवं मन की समन्वय एवं संतुलन सुनिश्चित करता है। यह उनकी जोखिम लेने की योग्यता व समस्याएं सुलझाने के कौशल और मिलजुल कर कार्य करने की भावना का विकास करता है। यह प्रशिक्षण पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत एवं टीम के सदस्यों के रुप में दिया जाता है।इस दौरान क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान एवं प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र मलिक सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link