[ad_1]
Agra News: पुलिस-प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान, 36 ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को पुलिस-प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए राजस्थान से बोल्डर, मोरंग और गिट्टी लेकर आ रही 36 ट्रैक्टर-ट्रॉली को मंडी मिर्जा खां- चौमा शाहपुर मार्ग पर पकड़ा। इस दौरान 23 लोगों को भी हिरासत में भी लिया गया। जबकि कई अन्य लोग भाग निकले।
पुलिस ने हाईवे पर चलाया अभियान
फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार, उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा के निर्देशन में एसओजी टीम एवं थाना पुलिस ने अवैध खनन के वाहनों की धरपकड़ का अभियान चलाया। इस दौरान राजस्थान के मेरथा रूपवास से बोल्डर, मोरंग, गिट्टी लादकर डाबर, मंडी मिर्जा खान-चौमा शाहपुर मार्ग से हाईवे पर जा रही 36 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा गया।
कई चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले
इनके पास खनन से संबंधित कोई भी प्रपत्र नहीं मिले। इस दौरान पुलिस ने 23 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस को देख कई चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकले। मामले में प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि अवैध खनन में पकड़े गए ट्रैक्टरों को सीज कर दिया गया है। खनन विभाग को जानकारी दे दी गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link