[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 11 Nov 2023 12:28 AM IST
कासगंज। सोरोंजी कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात हुई मुठभेड़ के दौरान दो पशु चोर गिरफ्तार किए। एक पशु चोर के पैर में गोली लगी है। वहीं, दूसरे चोर को सर्च अभियान चलाकर पकड़ा गया। घायल चोर का चिकित्सालय में इलाज कराया गया। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, छह हजार रुपये की नकदी और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई है।पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि के समय बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आ रहे थे। सूचना पर कोतवाली के निरीक्षक अपराध सत्यप्रकाश ने टीम के साथ चेकिंग शुरू की। पुलिस पार्टी को देखकर बाइक सवार पशु चोर भागने लगे और पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसी दौरान पुलिस ने भी चोरों पर गोली चला दी। पुलिस की गोली लगने से चोर सलीम कुरैशी निवासी छप्परवाली गली बड्डू नगर घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेल भेज दिया गया। जबकि दूसरा साथी नदीम कुरैशी निवासी छप्पर वाली गली बड्डूनगर मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने सर्च अभियान चलाकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, छह हजार रुपये की नकदी और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद किया।
[ad_2]
Source link