[ad_1]
पटियाली। कोतवाली के बूढ़ी गंगा के खादर इलाके में शस्त्र फैक्टरी संचालित कर रहे चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पांच तमंचा, कारतूस, अधबने शस्त्र और उपकरण बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे ने बताया कि निकाय चुनावों को लेकर एसपी के निर्देश पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को सीओ पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में पटियाली पुलिस ने भरगैन-सिरसा गांव मार्ग पर बूढ़ी गंगा के नजदीक खादर में अवैध शस्त्र फैक्टरी की सूचना पर कार्रवाई की। पटियाली के थाना प्रभारी अमरेश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शस्त्र बनाते हुए सुदेश निवासी मानिकपुर थाना सोरोंजी, रणजीत, रोहित एवं राहुल निवासी सिरसा थाना कंपिल जनपद फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने पांच तमंचा 315 बोर और कारतूस बरामद किए। इसके अलावा नौ अधबने शस्त्र एवं उपकरण मौके पर मिले। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
गिरफ्तार आरोपियों का है आपराधिक इतिहास
आरोपी राहुल पर आर्म्स एक्ट, बलवा, जानलेवा हमला के तीन मामले दर्ज हैं। रोहित पर आर्म्स एक्ट, बलवा, जानलेवा हमला, मारपीट के पांच मामले दर्ज हैं। आरोपी रणजीत पर जानलेवा हमला, बलवा, आर्म्स एक्ट के चार मामले दर्ज हैं। आरोपी सुदेश पर आर्म्स एक्ट, मारपीट और अवैध शराब से जुड़े पांच मामले दर्ज हैं।
[ad_2]
Source link