[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 05 May 2023 12:51 AM IST
कासगंज। पुलिस के ऑपरेशन पहचान एप के माध्यम से गो तस्करी में संलिप्त अपराधियों की कुंडली तैयार करने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। एटा में गोकशी की घटना के बाद जनपद में भी सतर्कता बढ़ाई गई है।
जनपद एटा में 14 गोवंशों को काटने की घटना के बाद डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने अलीगढ़ रेंज के सभी जनपदों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैँ। वहीं गोवंशों की सुरक्षा के लिए सभी एसपी को भी निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बृहस्पतिवार को सभी थाना प्रभारियों को जूम एप के माध्यम से मीटिंग करते हुए निर्देश दिए है कि ऑपरेशन पहचान एप के माध्यम से गो तस्करों एवं गोकशी के मामले में शामिल अपराधियों की कुंडली को तैयार करें। जिससे यदि ऐसी घटना हो तो आरोपियों को शीघ्र चिन्हित किया जा सके। सभी थाना प्रभारियों के द्वारा इसके लिए कार्यवाही शुरु की गई है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि गो-तस्करों की कुंडली तैयार की जा रही है। जिससे गोकशी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। यदि कोई घटना हो भी तो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।
[ad_2]
Source link