[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Apr 2023 12:13 AM IST
कासगंज। जिले में काफी समय से आईपीएल के सट्टेबाज सक्रिय हैं। पुलिस इस पूरे नेटवर्क का लेकर छानबीन कर रही है कि और कौन-कौन इस नेटवर्क से जुड़ा है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को अब तक नेटवर्क में 20 से 25 लोगों के जुड़े होने की जानकारी मिली है। पूरे जिले में यह नेटवर्क फैला है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिले भर में मैचों पर सट्टा लगाया जाता है। एक महीने आईपीएल मैच संचालित होते हैं और शहर में प्रतिदिन दस लाख रुपये का सट्टा होता है। पुलिस का अनुमान है कि तीन करोड़ रुपये से अधिक की सट्टेबाजी आईपीएल मैच के दौरान हो जाती है। सट्टे में लगे शातिरों का नेटवर्क पूरे जिले में है जो मोबाइल व अन्य माध्यमों से सट्टा लगाते हैं। एसपी सौरभ दीक्षित ने इस पूरे नेटवर्क से जुड़े लोगों का राजफाश करने के निर्देश दिए हैं। सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीमें शातिर सट्टेबाजों का पूरा नेटवर्क खंगालने में जुटी हैं। पुलिस ने सट्टेबाजों से दो मोबाइल और नेटवर्क बरामद किया है। उसका डाटा भी खंगाला जा रहा है। सर्विलांस टीम इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
सट्टेबाजों के नेटवर्क की छानबीन की जा रही है। इस सट्टेबाजी से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। कौन कौन इस नेटवर्क में जुड़ा है। गहनता से इस बात की जांच की जा रही है। सौरभ दीक्षित, एसपी।
[ad_2]
Source link