[ad_1]
सहावर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित तहसील सहावर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं व शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ किया जाए। तहसील सहावर में कुल 81 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिनमें से 12 को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने चकरोड, सरकारी गूल, पट्टा पैमायश, मेंड़बंदी, आपसी बंटवारा आदि सभी भूमि प्रकरणों से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिस व राजस्व टीमें मौके पर भेजकर शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। अधिक राशि के बिल आने तथा अन्य विद्युत प्रकरणों पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को ऐसे सभी प्रकरणों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। सरकारी जमीन और रास्ते पर अतिक्रमण से संबंधित शिकायत पर राजस्व निरीक्षक द्वारा ध्यान न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि शीघ्र मौके पर जाकर भलीभांति प्रकरण का निस्तारण कराकर अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान राशन कार्ड बनवाने, मेंड़बंदी कराने, भूमि से अवैध कब्जा हटवाने, आवास, पेंशन दिलाने, बैंक रिकवरी, उत्पीडऩ सहित विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link