[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 16 Jul 2023 12:18 AM IST
कासगंज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान उन्होंने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने लिए अपनी आवाज बुलंद की। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण किए जाने की मांग की।
जिला अध्यक्ष कैप्टन आलोक कुमार दुबे ने कहा कि पुरानी पेंशन को शिक्षकों के हित में बहाल किया जाए। वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य का समान वेतन दिए जाए, शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जाए। जिला मंत्री प्रेम प्रकाश कुशवाह ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं की पारिश्रमिक दरें सीबीएसई के समान की जाए और विगत वर्षों के अवशेष की धनराशि का भुगतान किया जाए। कोषाध्यक्ष हरि सिंह ने कहा कि स्थानांतरण प्रक्रिया को सरल-सुगम तथा शोषण मुक्त किया जाए। प्रधानाचार्य एचपीएन दुबे ने कहा कि सामूहिक बीमा को फिर से लागू किया जाए। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। मांगों के संबंध में धरना देते हुए ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा।
इस दौरान वीरेंद्र कुमार पाठक, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब डॉ. जयंत कुमार गुप्ता, पुनीत भारद्वाज, अखिलेश कुमार, अमर सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link