[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 22 Oct 2023 01:21 AM IST
कासगंज। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच की तरफ से रेलवे स्टेशन पर मौन रहकर धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। संयोजक आनंद वर्धन ने कहा कि पुरानी पेंशन के लिए कर्मचारी के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। पुरानी पेंशन उनका हक है, इसके लिए कर्मी एकजुट होकर आंदोलन जारी रखे हैं। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मियों के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं हैं। सह संयोजक रमेशचंद्र वर्मा ने कहा कि नई पेंशन स्कीम का कर्मचारी और शिक्षकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। सरकार को कर्मचारियों की भावनाओं को समझना चाहिए और नई पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए। कर्मियों ने दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मौन व्रत रखकर प्रदर्शन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। नायब तहसील को ज्ञापन सौंपने वालों में संजीव कुमार, विजय कुमार, अभिषेक कुमार, विवेकानंद, नीरज कुमार, सत्येंद्र सिंह, अमित शर्मा, सतीश पाल, महीपाल सिंह, आदि शामिल रहे।
[ad_2]
Source link