[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 17 Jun 2023 12:01 AM IST
कासगंज। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई संघ कर्मचारी संघ ने प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली मांग करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।प्रदेश उपाध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की तीन सूत्रीय मांगे हैं। इन मांगों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए। क्योंकि नई पेंशन स्कीम कर्मियों के हित की नहीं हैं। पंचायतीराज में कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मियों की सेवा नियमावली बनाई जाए। पंचायतीराज विभाग में कार्यरत कर्मियों प्रधान के नियंत्रण से मुक्त किया जाए। जिससे प्रधान अपनी मनमानी कर्मियों पर न थोप सकें। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान के द्वारा कर्मियों का उत्पीड़न किए जाने की शिकायतें मिलती हैँ। सभी मांगों को शीघ्र पूरा किए जाने के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष विशाल चरण, ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार, ब्लॉक महामंत्री तेजेंद्र कुमार, ब्लॉक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
[ad_2]
Source link