[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 05 Nov 2023 01:31 AM IST
कासगंज। जिलाधिकारी सुधा वर्मा और पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शनिवार को तहसील सहावर के सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ितों की समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और गुणवत्ता के साथ करें। पीड़ितों को कार्यालयों के चक्कर न लगवाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक अवश्य पहुंचना चाहिए। इस कार्य में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आईजीआरएस के प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराएं। आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति बढ़ाई जाए। इस दौरान उपस्थित दो निर्धन परिवार की महिलाओं के बच्चों के महिला कल्याण विभाग के माध्यम से स्पांसर स्कीम के तहत पात्रता के आधार पर ऑनलाइन आवेदन फार्म भरवाए। सदर तहसील एवं पटियाली तहसील में भी जनता की समस्याओं, शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link