[ad_1]
मैनपुरी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने रविवार को सुदिति ग्लोबल एकेडेमी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में पहुंचकर कार्मिकों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी को मतदान स्थल पर विधिक शक्तियां प्राप्त हैं। पीठासीन अधिकारी द्वारा लिया गया निर्णय ही मान्य होगा।
उन्होंने कहा कि पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम दायित्वों की जानकारी प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त करें। मास्टर ट्रेनर्स मतदान कार्मिकों को मतपेटी खोलने, बंद करने, सील करने की प्रक्रिया की जानकारी देें। मुख्य विकास अधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि निष्पक्ष रहकर पूरी पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराएं। पीठासीन, मतदान अधिकारी पोलिंग पार्टी के सहयोगी कार्मिक मतपेटिकाएं एवं अन्य सामान जमा कराने के बाद ही अपने घरों को जाएं। बिना सामान जमा कराकर जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी/ प्रभारी अधिकारी कार्मिक रामजी मिश्र, प्राचार्य टीईपी सेंटर धीरेंद्र कुमार, डीसी एनआरएलएम पीसी राम, रिटर्निंग अधिकारी, मास्टर ट्रेनर्स के अलावा सुदिति ग्लोबल के प्रबंध निदेशक डॉ. राममोहन मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link