[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Sep 2023 07:02 PM IST
पीट कर हत्या की सूचना पर गुलरियापुर पहुंची पुलिस
परिजन ने बताया कि बीमारी की वजह से हुई थी मौत
संवाद न्यूज एजेंसी
किशनी। गांव गुलरियापुर में एक युवती की मौत के बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने ले गए। इस बीच किसी ने एसपी को फोन कर बताया कि पीटकर हत्या की गई है। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पता चला कि बीमारी के चलते मौत हुई थी।
थाना क्षेत्र के गांव गुलरियापुर में शनिवार की देर शाम राधारमन की पुत्री मुस्कान (18) की मौत हो गई। रविवार की सुबह इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई। जब कुछ ग्रामीणों ने चेहरा दिखाने के लिए कहा तो परिजन ने मना कर दिया। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर चले गए। किसी ग्रामीण ने एसपी को फोन किया और बताया कि युवती की पीट पीटकर हत्या की गई है। शिकायत के बाद अधिकारी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक चिता में आग लग चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान व ग्रामीणों से बात की गई। पता चला कि युवती काफी समय से बीमार थी। उसके शरीर में इंफेक्शन हो गया था। जिस कारण मौत हो गई। परिजन से लिखित में लेने के बाद पुलिस जांच कर वापस लौट गई।
[ad_2]
Source link