[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:26 AM IST
कासगंज। शहर के गंगेश्वर कालोनी में पिता पुत्र के साथ मारपीट करने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से तमंचा बरामद होने पर पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। जबकि अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। बीते 29 मई को सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होकर सांभर गली निवासी अग्रिम गुप्ता व उनका पुत्र आदित्य गुप्ता वापस लौट रहे थे। तभी रंजिश के कारण अनेमाल, अभिषेक, विशाल व गौरव नागर, रोहित, अर्जुन कश्यप, प्रवेंद्र, करतब आदि ने उन्हें घेर कर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रुप से घायल हुए। उनकी चीख पुकार सुनकर अन्य लोग मौके पर एकत्रित होने लगे। इस पर आरोपी घायलाें को छोड़कर मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की। बाद में घायल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी गौरव नागर निवासी पाल नगर को बिलराम गेट रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी हरि भान सिंह ने बताया कि आरोपी गौरव को तमंचा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अन्य आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
[ad_2]
Source link