[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 19 Oct 2023 12:19 AM IST
कासगंज। सोरोंजी थाना क्षेत्र के नगला पीर गांव में परिजन की पिटाई कर 80 हजार रुपये के साथ सामान ले जाने के मामले में पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई। दर्ज मामले में पीड़िता ने 10 लोगों को नामजद कर आरोपित किया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। नगला पीर गांव निवासी साधना का कहना है कि बीते 14 जून को उसकी चचेरी ननद की शादी थी, परिवार के सदस्य शादी की तैयारी में जुटे थे। आरोप है तभी गांव निवासी रामरहीस, रामखिलाड़ी, राजेंद्र, वीरेश, नीरेश, सतेंद्र, रवेंद्र, रामप्रकाश, सत्यवीर व ब्रजेश उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके पति अमित और ससुर अनेक सिंह की पिटाई किए। वहीं घर में ननद की शादी के लिए रखे 80 हजार रुपये व अन्य सामान आरोपी ले गए। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि मामले की संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही।
[ad_2]
Source link