[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 01 Dec 2023 12:16 AM IST
करहल। इटावा रोड पर कठफोरी गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सवार पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी लोग एक शादी समारोह में डीजे की बुकिंग कर वापस लौट रहे थे। बृहस्पतिवार को पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना क्षेत्र के नगला धन सिंह गांव निवासी नरेश कुमार (25) शादी आदि कार्यक्रम में डीजे लगाने का काम करता था। बुधवार को वह अपने साथियों के साथ पिकअप से मुरादगंंज औरेया में आयोजित एक शादी समारोह की बुकिंग में गया था। बृहस्पतिवार की सुबह वह अपने साथियों के साथ पिकअप से घर वापस लौट रहा था। पिकअप जब इटावा मार्ग पर कठफोरी गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में नरेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भेजा। हादसे की सूचना मिलने के बाद नरेश के रोते बिलखते परिजन मोर्चरी पहुंचे। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
[ad_2]
Source link