[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 24 Sep 2023 11:17 PM IST
सहावर। शासन की हर घर जल योजना में लापरवाही और बेहद धीमी गति से कार्य होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। कई गांवों में गलियां खोद दी गई हैं। पानी की पाइपलाइन जगह-जगह लीकेज होने से पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे कीचड़ युक्त रास्ते से निकलने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से मार्ग को ठीक कराने की मांग की है।
थाना क्षेत्र के ग्राम बोंदर में हर घर जल हर घर नल की योजना के तहत पाइपलाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को एक वर्ष हो चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से सड़कों के गडढे हल्की मिट्टी डालकर भर दिया गया। बारिश के बाद गड्ढों पानी भर गया। मार्ग अब बदहाल हो गया है। लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पाइपलाइन भी कई जगह पर लीकेज हो जाती है। पानी बहने से मार्ग पर कीचड़ हो जाती है। लोगों को दिक्कतें होती हैँ। गड्ढों व कीचड़ के चलते लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी से समस्या के समाधान की मांग की है। मांग करने वालों में आसाराम, करण सिंह, कुमरपाल, अमित कुमार, रघुवर, दिनेश कुमार आदि शमिल हैं।
[ad_2]
Source link