[ad_1]
मैनपुरी। केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार मैनपुरी के द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा विषय का लाइव दिखाया गया। जिल भर के 500 स्कूलों में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को दिखाया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधुपुरी करहल रोड क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जयकिशन परिहार ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कायक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के सामने आने वाली दिक्कतों के समाधान करने से है, जिससे प्रधानमंत्री द्वारा अनूठे ढंग से विद्यार्थियों के सबालों का जवाब दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक संकुल अरविंद कुमार सिंह ने किया। शहर के आश्रम रोड स्कित सेंट मैरीज स्कूल, आश्रम रोड शाखा में छात्रों ने %%परीक्षा पर चर्चा’ विषय पर सीधा प्रसारण देखा। दूरदर्शन के माध्यम से विद्यालयों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों की जिज्ञासा तथा उनके मन में परीक्षा संबंधी प्रत्येक प्रश्न का हल बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या मनोरमा ने भी छात्रों का उचित दिशा-निर्देशन किया। शहर के प्रमुख विद्यालय सुदिती ग्लोबल एकेडमी में परीक्षा पे चर्चा 2023 का लाइव प्रसारण विशाल डिजिटल स्क्रीन पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन ने छात्रों को संबांधित करते हुये कहा कि सभी छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा विषय की प्रशंसा की। जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले के माध्यमिक स्कूलों में भी परीक्षा पर चर्चा विषय कार्यक्रम दिखाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिले के 500 कॉलेजों में कार्यक्रय का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
[ad_2]
Source link