[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 08 Oct 2023 12:02 AM IST
कासगंज। माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के लिए विद्यालयों का पांच साल का रिकार्ड देखा जाएगा। साफ सुथरी छवि वाले विद्यालयों को ही केंद्र की सूची में वरीयता मिलेगी। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिले में 272 माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं। बोर्ड परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए विद्यालयों से मूलभूत सुविधाओं का डाटा ऑनलाइन कराया गया। विद्यालयों के डाटा के सत्यापन का कार्य इन दिनों चल रहा है। कासगंज सहावर तहसील में संचालित विद्यालयों को डाटा टीम सत्यापित करके टीम अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है, लेकिन पटियाली तहसील की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। परिषद मानक काे पूरा करने के साथ ही साफ छवि वाले विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाएगा। इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि विद्यालय परिसर के ऊपर से हाइटेंशन लाइन न जा रही हो, इसके साथ ही विद्यालय में बाउंड्रीवाल अवश्य हो। बोर्ड परीक्षा केंद्र के निर्धारण की प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है।
बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए आवेदन करने वाले विद्यालयों को एक अक्तूबर तक सत्यापन होना था, पटियाली की सूची अभी तक नहीं मिली है। साफ छवि वाले एवं मानक पर खरे उतरने वाले विद्यालय केंद्र बनाने की वरियता में रहेंगे। केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया आनलाइन होगी।- पीके मौर्य, डीआईओएस
[ad_2]
Source link